महापुरुषों की पुण्यतिथि पर खेलो का आयोजन कराना सच्ची श्रद्धांजलि – बाबा परमेन्द्र आर्य

किसान मसीहा बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर गांव रोरी महाराजा सूरजमल अखाड़े मे क्षेत्रवासियों ने एकत्रित होकर उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित किया व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भाकियू नेता परवीन मलिक ने कहा बाबा टिकैत जीवन भर किसानों की भलाई के लिए संघर्ष करते रहे। उनके त्याग तप व लडाई के कारण आज किसान अपने स्वाभिमान से गुजरबसर कर रहा है।

श्रद्धांजलि उपरांत कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल मे मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व प्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह नेहरा रहे। नेहरा जी पहलवानो को इनाम राशि देकर उनका प्रोत्साहन बढाया। लडको व लडकियों ने बहतरीन कुश्ती का प्रदर्शन किया। श्योराण खाप के चौधरी व अखाड़े के संचालक बाबा परमेन्द्र आर्य ने अतिथियों को खाप का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। बाबा ने दंगल देखने आये ग्रामीणों को कहा महापुरुषों की पुण्यतिथि पर खेलो का आयोजन करवाना उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। महापुरुषों से प्रेरणा लेकर ही आने वाली पीढी देश व समाज हित मे काम करेंगे। दंगल को सफल बनाने मे दुष्यन्त चौधरी , कपिल सहरावत,
मुखिया पहलवान छपरौली , विपिन राठी , अभिषेक पहलवान , विराट सांगवान , रामनारायण राणा, राजेन्द्र सिंह , मनोज कुमार ,पप्पी नेहरा , टीनू दुहाई, शरणवीर पहलवान , निजाम पहलवान नवाब सिंह अहलावत आदि का योगदान रहा। दंगल देखने के लिए काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.