नई दिल्ली। सनातन धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन जातक विधि-विधान से उनका पूजन करते हैं. साथ ही इस दिन व्रत करने का भी विधान है. इसके अलावा गुरुवार के दिन देव गुरु बृहस्पति का भी पूजन किया जाता है और जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरु दोष होता है उसे गुरुवार के दिन बृहस्पति देव का पूजन अवश्य करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार का दिन बहुत ही खास माना गया है और इस दिन यदि कुछ विशेष उपाय अपनाए जाएं तो जातक के जीवन में सभी प्रकार की मुश्किलें दूर होती हैं. साथ ही यह उपाय धन प्राप्ति के भी रास्ते खोलते हैं.
गुरुवार के उपाय
1. गुरुवार के दिन अपने पर्स में तांबे का ऐसा पत्र रखें जिस पर कुबेर यंत्र या श्री यंत्र अंकित हो. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से पैसों की कमी दूर होगी और मुनाफे के रास्ते खुलेंगे.
2. गुरुवार के दिन देव गुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु का पुजन किया जाता है. साथ ही इस दिन केले के पेड़ की पूजा का भी विधान है और मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. ऐसे में यदि आप विधि-विधान से केले के पेड़ का पूजन करें तो विष्णु जी प्रसन्न होंगे और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
3. धर्म शास्त्रों में व्रत रखने के महत्व के साथ ही इसके लाभ भी बताए गए हैं. व्रत रखने से व्यक्ति की मानसिक स्थिति मजबूत होती है और पॉजिटिविटी आती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु की स्थिति खराब चल रही है या विवाह में बाधा आ रही है तो उसे बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार का व्रत करना चाहिए. लेकिन ध्यान रखें कि कुंडली से जुड़े किसी भी समाधान के लिए पहले किसी पंडित या ज्योतिष की सलाह जरूर लेनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. khabre junction इसकी पुष्टि नहीं करता.