नई दिल्ली। झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को बुधवार को ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया. उनके निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के पास से 37 करोड़ रुपये कैश मिला था. इसी मामले में कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया गया है.
ईडी ने आलमगीर आलम को आज भी पूछताछ के लिए बुलाया था. सूत्रों की मानें तो पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया. इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता आलमगीर आलम धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए थे और अधिकारियों ने उनसे नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.