अफगानिस्तान में बाढ़ ने मचाई तबाही, सैकड़ों की मौत, कई लापता

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में मौसमी बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी का अनुमान है कि अफगानिस्तान में असामान्य रूप से भारी मौसमी बारिश के कारण 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों घर नष्ट हो गए हैं. इनमें से ज्यादातर उत्तरी प्रांत बगलान में हैं, जिन्हें बाढ़ का खामियाजा भुगतना पड़ा.

कई अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों में से एक, यूनिसेफ के अनुसार, मरने वाले कम से कम 240 लोगों में 51 बच्चे हैं. इनकी तरफ से बाढ़ का सामना कर रहे लोगों के लिए राहत दल, दवाएं, कंबल और अन्य आपूर्ति भेजी जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उन्होंने अब तक 7 टन दवाएं और आपातकालीन किट वितरित कीं हैं.

सहायता समूह सेव द चिल्ड्रन ने कहा कि लगभग 6 लाख से ज्यादा लोग, जिनमें से आधे बच्चे हैं, बगलान के पांच जिलों में रहते हैं जो बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. समूह ने कहा कि उसने बच्चों और उनके परिवारों की सहायता के लिए मोबाइल स्वास्थ्य और बाल संरक्षण टीमों के साथ एक “क्लिनिक ऑन व्हील्स” भेजा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.