May 2015 Nepal earthquake: एक के बाद एक भूकंप के 8 झटकों ने हिला दी थी नेपाल की धरती
भारत और अफगानिस्तान समेत कई देशों पर पड़ा था नेपाल में आए इस भूकंप का प्रभाव
नई दिल्ली। 12 मई 2015 को दिन में 12 बजकर 39 मिनट से शुरू हुए 8 भूकंप के झटकों ने नेपाल और आस-पास के देशों को हिलाकर रख दिया था। दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.4 थी। भूकम्प के 3 अभिकेन्द्रों में से 2 नेपाल और एक अफगानिस्तान था। नेपाल में इन भयंकर झटकों के बाद दिल्ली और कोलकाता में मेट्रो रेल सेवाएं रोक दी गई थी।
8 भूकंप के झटके के समय
पहले तीव्र भूकम्प के बाद नेपाल में कुल आठ झटके आए थे
पहला झटका दिन में 12:35 बजे : तीव्रता 7.3
दूसरा झटका दिन में 12:48 बजे : तीव्रता 5.3
तीसरा झटका दिन में 01:04 बजे : तीव्रता 6.3
चौथा झटका दिन में 01:36 बजे : तीव्रता 5.0
पांचवां झटका दिन में 01:43 बजे : तीव्रता 5.1
छठा झटका दिन में 01:51 बजे : तीव्रता 5.2
सातवां झटका दिन में 01:58 बजे : तीव्रता 5.0
आठवां झटका दिन में 2:04 बजे : तीव्रता 4.1
नेपाल में मारे गए 57 लोग
इस भूकम्प में काफी लोगों के मारे गए और घायल हुए। इतना ही नही भारत और नेपाल दोनों देशों सहित चीन के तिब्बत इलाके में विशाल चट्टानें टूटकर गिरने लगी थी और कई मकाने इसके नीचे दब गए थे। राहत और बचाव कार्य में लगे अमेरिकी सैन्य हेलिकॉप्टर भी सवारियों के साथ भूकम्प के बाद लापता हो गए।
सरकारी आकंड़ों के अनुसार नेपाल में 57 लोग मरे और 1117 लोग घायल हुए हैं। 57 लोगों तो वे थे जिनकी लाशें बरामद हो गई थी। जो लापता हुए थे उनके कोई आंकडे ही नही मिले। भारत में मरने वालों की संख्या 50 के करीब है।