Akshay Tritiya 2024: यहां जानें अक्षय तृतीया पर खरीदारी और दान-पुण्य का शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है और इस दिन मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. इस दिन सोना-चांदी या कोई नई वस्तु खरीदने की परंपरा है और कहते हैं कि ऐसा करने से घर में बरकत आती है. 2024 में अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई शुक्रवार को मनाया जाएगा. आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन क्या खरीदें और क्या नहीं और दान व पुण्य का शुभ मुहूर्त…

अक्षय तृतीया 2024 शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया के दिन उपवास रखना और दान करने का पुण्य फल प्राप्त होता है. पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और 11 मई को देर रात 2 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में 10 मई को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करना शुभ होता है. अक्षय तृतीया के दिन सुबह 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक पूजा, स्नान व दान का शुभ मुहूर्त रहेगा.

अक्षय तृतीया के दिन क्या करें?
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की परंपरा है. यदि आप काफी समय से सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ है. इस दिन सोना खरीदने लिए बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है.
यदि आप कोई नया बिजनेस या कार्य शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो अक्षय तृतीया का दिन इसके लिए बहुत ही शुभ है.
अक्षय तृतीया का नया वाहन खरीदने के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है और ऐसे में आप बिना शुभ मुहूर्त देखे इस दिन कार या बाइक खरीद सकते हैं.
नया घर या प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ है. इस दिन जमीन या घर खरीदना शुभ होता है. यहां तक कि गृह प्रवेश के लिए भी अक्षय तृतीया का दिन शुभ माना गया है. इससे घर में पॉजिटिविटी आती है.

अक्षय तृतीया के दिन क्या न करें?
जनेऊ संस्कार को ब्राह्मण समुदाय में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है और अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त कहा जाता है. लेकिन ध्यान रखें कि अक्षय तृतीया के दिन जनेऊ संस्कार जैसा मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी व्रत का पारण करने के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है और अक्षय तृतीया को भी शुभ माना गया है. यदि आप लंबे समय से ​कोई व्रत या उपवास कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि अक्षय तृतीया से पहले या अक्षय तृतीया के दिन उस व्रत का पारण न करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.