मणिपुर के कामजोंग जिले में 5,457 ‘अवैध अप्रवासी’ पाए गए: सीएम बीरेन सिंह

इंफाल। गुरूवार को मणिपुर सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि कामजोंग जिले में 5,457 “अवैध अप्रवासियों” का पता लगाया है और उनके निर्वासन के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम बीरेन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 5,173 लोगों का बायोमेट्रिक डेटा एकत्र किया गया है।

एक अधिकारी ने कहा, “फ़ाइकोह, हुइमी थाना/संगकालोक शरणार्थी शिविरों में रहने वाले लोगों के बायोमेट्रिक्स प्राप्त किए जा रहे हैं।” सीएम ने कहा कि उनकी सरकार सभी “अवैध अप्रवासियों” को मानवीय सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा, ”हम इस स्थिति को पूरी संवेदनशीलता के साथ संभाल रहे हैं।”

सिंह ने बताया था कि इस महीने की शुरुआत में म्यांमार से कम से कम 38 और “अवैध अप्रवासी” मणिपुर में घुस आए थे, उन्हें टेंग्नौपाल जिले के मोरेह शहर से निर्वासित किया गया था। उन्होंने कहा कि पहले चरण में कुल 77 ऐसे अप्रवासियों को निर्वासित किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.