मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर की तितावी थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसके पूरा गैंग गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह गैंग लड़की को एक रात के लिए दुल्हन बनाकर भेजकर दुल्हे के घर से नकदी और जेवरात लूट लेते थे।
ऐसा ही एक मामला यहाँ आया था, पुलिस ने केस दर्ज करके #Uttarakhand मे जांच की तो पता चला कि यह एक गैंग है जो ऐसे लोगों को फंसाता है.. जिनकी शादी होना मुश्किल काम होता है। कई लड़कियां भी दुल्हन बनाकर भेजी जाती है और रात मे ही परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर माल समेट रफूचक्कर हो जाती है।
अपराध करने का तरीका
लोगो को विश्वास में लेकर फर्जी शादी करना व एक रात के लिए दुल्हन बनकर लोगो के घर में जाना तथा मौका पाकर घर में रखे रूपये, जेवरात आदि लेकर फरार हो जाना।
पकडे गए लोग…
1. निक्की पुत्री कुलदीप सिंह निवासी हाथी खाना किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड।
2.आशा पत्नी कुलदीप सिंह निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड।
3.ओमवती पत्नी नेत्रपाल निवासी लालपुर थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड।
4.कृष्णा उर्फ भूरे पुत्र नन्हे निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली।5.नन्हे पुत्र नत्थू हाल निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली।
6.इरशाद पुत्र इंतजार निवासी कस्बा व मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली।
7.कविता उर्फ सविता पुत्री जुम्मा निवासी ग्राम बुढीनाकलां थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।