गौसेवकों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने मुझेड़ा की अमृत गौशाला का किया निरीक्षण
अधीनस्थों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
मीरापुर। मुझेड़ा की अमृत गौशाला में गौवंशो को सूखा भूसा दिए जाने व दान में मिले पोषाहर को शौचालय में रखें जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने अमृत गौशाला का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुझेड़ा की अमृत गौशाला में पिछले कई दिनो से गोवंशो को सुखा भूसा खिलाया जा रहा था तथा यहाँ गौवंशो को खिलाने के लिए गौसेवकों द्वारा दान में दिये गए पोषाहर को भी शौचालय में रखा गया था जिसकी जानकारी मिलने पर नाराज गौसेवको ने मामले की शिकायत बीडीओ जानसठ चन्द्रवीर सिंह से की थी किन्तु बीडीओ ने शिकायत पर कार्यवाही करने के स्थान पर गौसेवकों से ही अभद्रता करते हुए पुनः उन्हें फोन नही करने की चेतावनी तक दे डाली थी जिसके बाद गौसेवको में बीडीओ के प्रति काफी रोष व्याप्त हो गया था और गौसेवको ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल व डीएम वार रूम पर की थी शिकायत के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने अमृत गौशाला पहुँचे और यहाँ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने गौवंशो के चारे व साफ सफाई की गहनता से जांच की तथा यहाँ मौजूद अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा जिले की समस्त गौशालाओं का निरीक्षण कर गौवंशो के रखरखाव की जानकारी ली जा रही है। इसी क्रम में आज मीरापुर की अमृत गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी सुविधाएं सही पायी गई हैं। गौवंशो के अच्छे रखरखाव के लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये हैं।
गौसेवकों को नही दी गई निरीक्षण की जानकारी
मीरापुर-मुझेड़ा की अमृत गौशाला में अनियमितताओं की भरमार है यहाँ मौजूद गौवंशो को भरपेट चारा भी नही मिल पा रहा है तथा यहाँ तैनात कर्मचारी भी रात्रि में अपने घर चले जाते है जिसकी शिकायत स्थानीय गौसेवकों ने की थी किन्तु निरीक्षण के दौरान गौसेवकों को मौके पर नही बुलाया गया जिससे वह जिलाधिकारी को वास्तविक स्थिति से वाकिफ न करा सकें।गौसेवकों ने निरीक्षण को मात्र औपचारिकता बताया
निरीक्षण से पूर्व दूर कर ली गई खामियां
मीरापुर-मुझेड़ा की में खामियों की शिकायत गौसेवकों द्वारा किये जाने की ख़बर समाचार पत्रों द्वारा प्रमुखता से छापी गई थी जिस पर जिलाधिकारी के निरीक्षण की संभावना के चलते यहाँ तैनात कर्मचारियों द्वारा आनन फानन में शौचालय में रखें गए पोषाहर को हटा दिया गया साथ ही जिलाधिकारी को दिखाने के लिए चार की व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई।
शौचालय में पोषाहर रखें जाने के सवाल को हंसकर टाल गए जिलाधिकारी
मीरापुर-जिस समय जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी अमृत गौशाला का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सभी व्यवस्था दुरुस्त होना बताया जिस पर पत्रकारों ने शौचालय में पोषाहर रखने के फोटो दिखाते हुए जिलाधिकारी से सवाल पूछा तो जिलाधिकारी हंसकर इस पर कुछ भी बिना बोले चल दिये