फरीदाबाद। तिलपत स्थित स्वीमिंग पूल में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोई सुरक्षाकर्मी पूल के आसपास मौजूद नहीं थी। पुलिस ने स्वीमिंग पूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का नाम हन्नी है। वह अपने परिवार के साथ सेक्टर-31 स्थित गुरुद्वारा बाबा अमर दास में रहता है। हन्नी के पिता गुरमुख सिंह गुरुद्वारे में ही सेवादार है। हन्नी अपने दोस्तों के साथ तिलपत स्थित स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। वहां पर सभी दोस्त नहा रहे थे। इस दौरान हन्नी के दोस्त ने देखा कि उसका शरीर स्वीमिंग पूल में तैर रहा है।
इसके बाद सभी दोस्त उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। हन्नी के साथ नहाने गए प्रियांशु, मनोज अन्य दोस्त के बताया कि हन्नी को नहाते समय दौरा आने का अंदेशा है, इसलिए किसी को भी उसके डूबने की जानकारी नहीं लगी। पल्ला थाना प्रभारी के अनुसार समेर सिंह के अनुसार स्वीमिंग पूल ने सुरक्षा के कोई मानक पूरे नहीं किए गए थे। उस पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया।