मिर्जापुर: पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के बीच 12-12 ओवर का मैच पुलिस लाइन के ग्राउंड पर आयोजित

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आयोजित प्रीमियर क्रिकेट लीग मैच के आज फाइनल में पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के बीच 12-12 ओवर का मैच पुलिस लाइन के ग्राउंड पर आयोजित किया गया जिसमें श्री विशाल कुमार आईएएस मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन एकादशी की टीम ने टॉस जीता और श्री अभिनंदन आईपीएस सर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 112 रन का लक्ष्य जिला प्रशासन को दिया गया जिला प्रशासन की टीम उपरोक्त लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से फील्ड में बैटिंग करने के लिए उतरी परंतु पूरी टीम 10 ओवर में ऑल आउट होते हुए मात्र 69 रन ही बना सकी पुलिस एकादश टीम द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी, बोलिंग एवं फील्डिंग किया गया विजेता टीम को जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा संयुक्त रूप से मेडल एवं ट्रॉफी , प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा उपविजेता टीम को मेडल ट्रॉफी , प्रशस्ति पत्र देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.