रामपुर। आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि विशेष छापामार अभियान में घेर कलन्दर स्थित मदर डेयरी मिल्क वितरक एजेन्सी एमजी एजेन्सी के महफूज से मदर डेयरी ब्राण्ड का फुल क्रीम मिल्क और दही का 1-1 नमूना, शाहबाद गेट स्थित एएनएस इंटरप्राइजेज के नफीस अहमद पुत्र नसीर से हेबमोर ब्राण्ड का आइसक्रीम और डेयरी फन ब्राण्ड का फ्रोजन डेजर्ट का 1-1 नमूना लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 4 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किए जायेंगे।
सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रामप्रताप, राहुल शुक्ला, अज़रा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।