रामपुर:  मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई कायाकल्प एवं जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक 

रामपुर।  मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभाागार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, निपुण भारत एवं मध्याहन भोजन, कायाकल्प एवं जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्ष की। जनपद को दिसम्बर 2024 तक निपुण जनपद बनाने हेतु कार्ययोजना की समीक्षा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान विगत जनपद स्तरीय/ब्लाक स्तरीय अधिकरियों द्वारा जिले के विद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 35 शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए तथा चिकित्सा अवकाश पर पाए गए शिक्षक को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने तथा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिक विद्यालयों में उच्चीकृत हास्टल में नामांकन बढ़ाने हेतु निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए।
उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों का वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं तथा इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि पाठ्य पुस्तक कौन से सत्र की वितरण की गई है।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, डायट प्राचार्य, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक तथा एसआरजी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.