Faridabad News: …हेलो मैं आपके पापा का दोस्त बोल रहा हूं, और हो गई 38 हजार रुपये की ठगी

एक युवती के खाते से 38 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सेक्टर-तीन में रहने वाली रेनू के पास किसी व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि वह उनके पापा का दोस्त बोल रहा है। उनके पापा ने 10 हजार रुपये रेनू के खाते में डालने को कहा है। फिर युवक ने कहा कि मैंने आपके खाते में 10 हजार रुपये डाल दिए है।

फरीदाबाद। साइबर थाना बल्लभगढ़ क्षेत्र में एक युवती के खाते से 38 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सेक्टर-तीन में रहने वाली रेनू के पास किसी व्यक्ति का फोन आया।उसने बताया कि वह उनके पापा का दोस्त बोल रहा है। उनके पापा ने 10 हजार रुपये रेनू के खाते में डालने को कहा है। फिर युवक ने कहा कि मैंने आपके खाते में 10 हजार रुपये डाल दिए है।रेनू के पास 10 हजार क्रेडिट होने का मैसेज भी आया। इसके बाद युवक ने फिर फोन करके कहा कि वो आपके खाते में दो हजार रुपये डालने थे। 20 हजार चले गए थे। युवक ने कहा कि आप आराम से उनके पैसे वापस कर देना।फ र रेनू ने अपने पापा को फोन किया तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि उन्होंने किसी व्यक्ति को इस तरह पैसे डालने को नहीं कहा। जब रेनू ने अपना अकाउंट चेक किया तो उनके खाते से 38 हजार रुपये कट चुके थे। युवक ने रेनू का नंबर भी ब्लाक कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.