नवरात्रि के दूसरे दिन गंगा महा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी

मिर्जापुर से रवि यादव की रिपोर्ट
नवरात्रि के दूसरे दिन विन्ध्याचल में मां विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में संचालित महा गंगा आरती में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
पतित पावनी मां गंगा की आरती के पहले माता गंगा के मंत्रोच्चार से मां गंगा का विधि-विधान से पूजन करके नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी को संकल्प कराकर मां गंगा की आरती शुरू हुई। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने कहा कि मां गंगा आरती में हमे एक घंटे का समय निकाल कर प्रतिदिन आना चाहिए। अपने बच्चों को मां गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों को मिलकर मीरजापुर जिले को स्वच्छ सुंदर रखने का संकल्प लेना हैं। इस दौरान मां गंगा तट से आरती के बाद वहां उपस्थित भक्तों को जयकारे के साथ पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने का संकल्प दिलाया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोटोकाल अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट राम पाल , राजेश श्रीवास्तव, अरूण सिंह , अलंकार जायसवाल रहे आरती पश्चात पुरी आरती टीम द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया मुख्य रूप से आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी, प्रशांत उपाध्याय, धीरज तिवारी,साजन तिवारी, आनन्द तिवारी, दिनेश , बलवंत ,गगन , रितिक, विश्वनाथ, हिमांशु मिश्रा, राहुल, मोहित, आदि लोग शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.