Faridabad News: अचार के डब्बों में सिम डालकर साइबर ठगों को दुबई हो रहा है सप्लाई, फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
साइबर ठग पहले देश में रहकर ग्रुप बनाकर लोगों को ऑनलाइन निवेश और पार्ट टाइम जॉब (टास्क फ्रॉड) के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे थे। अब ठगों ने भारतीय नंबरों के सिम का प्रयोग कर दुबई से बैठकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
फरीदाबाद: साइबर ठग पहले देश में रहकर ग्रुप बनाकर लोगों को ऑनलाइन निवेश और पार्ट टाइम जॉब (टास्क फ्रॉड) के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे थे। अब ठगों ने भारतीय नंबरों के सिम का प्रयोग कर दुबई से बैठकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इन सिम को भारत से दुबई तक भेजने के लिए ठग कूरियर और लोगों की मदद ले रहे हैं। आरोपी इन सिम को गरीब व्यक्तियों को ऑफर और पैसे का लालच देकर ले लेते हैं। इसके साथ ही अकाउंट के लिए भी ठग मोटी रकम खर्च कर रहे हैं।
अचार के डब्बों में दुबई सप्लाई हो रहा है सिम
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सौरभ सिम जुटाने और उसे आगे अंकित और दिव्यांशु दुबई इस सिम को सप्लाई करते थे। आरोपी सौरभ बुलंदशहर और अलीगढ़ में लोगों को सिम खरीदने पर टैब और मोबाइल गिफ्ट में मिलने का लकी ड्रॉ का ऑफर देता था। इस तरह से वो गरीब रिक्शा चालकों और रेहड़ी लगाने वालों की आईडी पर सिम लेता था। जिसके बाद इन सिम को एक हजार रुपये में अंकित और दिव्यांशु को बेच देता था। इस तरह से उसने 400 सिम जुटाकर आगे सप्लाई करने के लिए दिव्यांशु को देने के लिए रखे थे उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।