यह लड़ाई स्वाभिमान और संविधान बचाने की है -आदित्य यादव
क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मतदाताओं ने भारी अंतर से जीत का दिया भरोसा
बदायूं। बदायूं लोकसभा से चुनाव लड़ रहे सपा व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आदित्य यादव ने गुन्नौर विधान सभा में विभिन्न गांवों में भ्रमण व जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि 4 जून को जब चुनाव के नतीजे आए तो यह नतीजा देश और लोक हित में हो। यह नतीजा समावेशी इंडिया के पक्ष में हो। उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव संविधान और स्वाभिमान की रक्षा का चुनाव है। भारतीय जनता पार्टी ने देश के स्वाभिमान और संवैधानिक संस्थाओं दोनों को नुकसान पहुंचाया है। भाजपा का लोकतंत्र और संविधान विरोधी चेहरा सामने आ चुका है। यह चुनाव अपने परिवार और देश दोनों के स्वाभिमान की रक्षा का है।
गट्टा, भीमापुर,सिंहपुर, वायभूड, आथल,अमरपुर, न्यौरा, ब्यौरा सहित विभिन्न गांवों में लोगों ने आदित्य यादव का स्वागत किया।
ग्रामीणों ने आदित्य यादव से नाली, सड़क, खड़ंजा सहित अन्य आधारभूत ढांचे के खस्ताहाल व्यवस्था के बारे में बात की। आदित्य यादव ने 4 जून के बाद सारी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया।