किसान के खेत में लगी आग से पुलिस चौकी में खड़ी दो कार जलकर राख हुई, यहां देखें वीडियो

खाली पड़े खेत में लग रही आग ने पुलिस चौकी पर खड़े वाहनों को चपेट में लिया

मीरापुर। बीआईटी पुलिस चौकी के समीप खाली पड़े खेत में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई, आग ने कुछ ही पलों विकराल रूप धारण कर लिया तथा पुलिस चौकी पर खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे पुलिस चौकी पर खड़ी दो कारे जलकर राख हो गई,पुलिसकर्मियों व फायर ब्रिगेड ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तथा अन्य वाहनों को जलने से बचाया।
मीरापुर थाने की बीआईटी पुलिस चौकी के समीप स्थित पेट्रोल के स्वामी स0 हरप्रीत सिंह के खेत पुलिस चौकी के निकट है शुक्रवार की दोपहर हरप्रीत के खाली पड़े खेत मे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई, हवा के चलते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया तथा आग की तेज लपटों ने पुलिस चौकी में खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया,वाहनों में आग लगने से वहाँ हड़कम्प मच गया तथा आसपास के लोग पर पुलिसकर्मी आग बुझाने में जुट गए आग की सूचना पर थाने से अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुँच गए तथा फायर ब्रिगेड के गाड़ी भी मौके पर पहुँच गई तथा वहाँ खड़े अन्य वाहनों को वहाँ से हटाया और कारों में आग बुझाने में जुट गये, कई घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया किन्तु तब तक आग लगने से पुलिस चौकी पर खड़ी एक ऑल्टो व एक ओमिनी कार जलकर राख हो चुकी थी। वही जिस समय आग लगी तो आग ने कुछ ही देर में वहाँ खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।अधिकांश पुलिसकर्मियों के चुनाव डयूटी में जाने के कारण पुलिस चौकी पर दो तीन ही पुलिसकर्मी मौजूद थे जिन्होंने भरसक प्रयास कर अन्य वाहनों को वहाँ से हटाकर उनमें आग लगने से बचा ली अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। मीरापुर इंस्पेक्टर दिनेशचन्द्र बघेल ने बताया कि आग लगने के कारण की जानकारी नही लग सकी है।आग से पुलिस चौकी पर खड़ी माल मुक़दमाती दो कारे जल गई है जिनकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.