अवध बार एसोसिएशन चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने किया नामांकन

  • रिपोर्ट : ज्ञानेश वर्मा

लखनऊ। आज लखनऊ हाई कोर्ट में अवध बार एशोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कई पदों के लिए नामांकन किया है। इस मौके पर अधिवक्ता शिव कुमार यादव ने संयुक्त सचिव पद के लिए किया नामांकन। वही अधिवक्ता शिव प्रकाश मिश्रा ने कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन किया। इस दौरान संयुक्त सचिव पद प्रत्याशी अधिवक्ता शिव कुमार यादव ने कहा कि जो भी अधिवक्ताओं के हित में कार्य होगा वह किया जाएगा। संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी शिव कुमार यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं के अधिकोशीय फण्ड को पाँच लाख से बढ़ाकर दस लाख रुपए कराने का भरपूर प्रयास करूंगा।
अधिवक्ता अमित यादव, माता प्रसाद चतुर्वेदी, सुरेश यादव, खुश्लेन्द्र सिंह, राजेश कुमार कश्यप अधिवक्ता शिव प्रकाश मिश्रा,मुलायम सिंह, अजय प्रताप सिंह, रामशरण, संदीप यादव, राकेश कुमार यादव के साथ साथ सैकड़ों अधिवक्ताओं ने जिन्दाबाद उद्घोष के नारे लगाए।
अवध बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष , उपाध्यक्ष वरिष्ठ, उपाध्यक्ष कनिष्ठ , वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य , कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए सुरेश कुमार यादव ने नामांकन किया, संयुक्त मंत्री के पदों के लिए आज नामांकन दाखिल किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.