मंदबुद्धि युवक रुपयों व ख़रीज से भरा बैग घर लाया,भाई ने पुलिस को सुपुर्द किया

मंदिर के दानपात्र से चोरी करके लाने की संभावना जताई, मंदबुद्धि युवक पहले भी कई मंदिरों के दानपात्र से कर चुका है चोरी

मीरापुर।भुम्मा निवासी एक मंदबुद्धि युवक मंदिरों के दानपात्र से रुपये चोरी करने का आदि है सोमवार को उक्त मंदबुद्धि युवक एक बैग में हजारों की नकदी व ख़रीज लेकर अपने घर पहुँचा,परिजनों ने पूछताछ की तो मंदबुद्धि युवक बैग घर में फेंककर फरार हो गया।जिसके बाद युवक के भाई ने थाने पहुँचकर बैग में भरी नकदी पुलिस के सुपुर्द कर दी।

मीरापुर थानाक्षेत्र के ग्राम भुम्मा निवासी राम पुत्र किशन मंदबुद्धि है। वह अक्सर मंदिरों के दानपात्र से रुपये चोरी करता है तथा कई बार पकड़ा जा चुका है।मंदबुद्धि युवक पिछले पांच दिनो से अपने घर से लापता था। सोमवार की दोपहर में वह अपने घर एक बैग लेकर पहुंचा तो परिजनों ने बैग के सम्बंध में पूछताछ तो वह घबराकर बैग घर में फैंक कर फरार हो गया। जिस पर मंदबुद्धि युवक के भाई ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से हजारों रूपये नोट तथा सिक्कें मिले। जिसपर परिजनों को आशंका हुई कि मंदबुद्धि युवक फिर किसी मंदिर का दानपात्र तोड़कर रुपये चोरी कर लाया।जिस पर युवक का भाई लक्ष्मण बैग को लेकर थाने पहुँचा और इंस्पेक्टर दिनेशचन्द्र बघेल को सारी बात बताते हुए रुपयों से भरा बैग सुपुर्द कर दिया। जिसपर पुलिस ने बैग में मिली रकम गिनवाई तो बैग से 11 हजार रूपये के नोट व लगभग दो हजार रूपये के सिक्कें मिलें। पुलिस ने बैग में मिली रकम को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया तथा मंदबुद्धि युवक के भाई को शाबाशी देते हुए उसकी प्रशंसा की।इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र बघेल ने बताया कि भुम्मा निवासी युवक नोट व सिक्कों से भरा बेग थाने लेकर आया था जिसे गिनवाकर सुपुर्दगी में ले लिया गया है आशंका है कि मंदबुद्धि युवक द्वारा उक्त रुपये कही से चोरी किये गए है यदि कोई व्यक्ति रूपये पर दावा करता है तो जांच कर सुपुर्द कर दिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.