उझानी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सिरसौली में डेंगू का प्रकोप, झोला छाप डॉक्टरों के सहारे हो रहा इलाज

बदायूं से इन्तजार हुसैन की रिपोर्ट

दर्जनों लोगों पर ड्रिप लगी हुई है पीएससी ,सीएससी पर बुरा हाल सरकारी विभाग हुआ फेल गांव के लोग झोला छाप के हवाले आज भारतीय किसान यूनियन के  मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना अपने पैतृक गांव सिरसौली पहुंचे उन्होंने कई घरों के हाल-चाल देखे जिंदगी और मौत का खेल हर तीसरे घर में है । स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भी जमकर बरसे उन्होंने कहा इस आजाद मुल्क में क्या हो गया है सबसे बड़ी आजादी का फायदा यहां के जनप्रतिनिधि उठा रहे हैं। जो भी चुने हुए प्रतिनिधि हैं।

उन्हें जनता की मौत से भी कोई मतलब नहीं हैं ।पूरे जिले में सैकड़ो की संख्या में मर चुके हैं। मौत के आंकड़े बहुत लंबे हैं जिन्हें छुपाया जा रहा है ।भ्रष्टाचार में लिप्त जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उन्होंने कहा है कि अब स्वास्थ्य विभाग के लिए जो बीमार चल रहा है उसके लिए भारतीय किसान यूनियन ही इलाज करेगी मंडल प्रवक्ता ने महिला चिकित्सालय में भारी रिश्वतखोरी पर जिला प्रशासन को लिखकर भी दिया कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति के लिए होती है।

इसमें लंबा भ्रष्टाचार चल रहा है सीएमओ बदायूं भारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनकी परते खोली जाएगी इनके खिलाफ बड़े आंदोलन करने की रणनीति तैयार की जा रही है मंडल प्रवक्ता अपने गांव में ठाकुर बृजेश कुमार सिंह के घर गए और उनकी पत्नी रानीदेवी के हाल-चाल देखे जो डेंगू से पीड़ित थी उन्हीं के घर में बड़ी भाभी नन्ही देवी उनका भतीजा सूर्यभान सिंह  पाली, ओमकार पाली,  संतोष यादव, सुलिका यादव, विजेंद्र सिंह यादव समेत दर्जनों लोगों से हाल-चाल जाने गांव में डेंगू पैर पसारे हुए हैं।

जनहानि भी हो सकती है परंतु स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह निद्रा में सोया हुआ है ।मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा पूरे प्रकरण के लिए जिला अधिकारी के लिए अवगत कराया जाएगा आखिर स्वास्थ्य महकमा के लापरवाही पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.