Birthday Special:फिल्म तिरंगा से की अपने करियर की शुरूआत, फिर अंडरवर्ल्ड और ड्रग्स के दलदल में फंसकर बर्बाद हुआ ममता कुलकर्णी का करियर

इंडस्ट्री छोड़ संन्यासिनी बनी ममता को अंडरवर्ल्ड संग रिश्ते की वजह से मिलती थीं फिल्में

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत की वह एक्ट्रेस जो अपनी बोल्डनेस और अपने बेबाकपन से लोगों के होश उड़ा दिया करती थीं। आज भले ही वह गुमनामी की जिंदगी जी रही है तो लेकिन एक दौर ऐसा था जब लोग उनकी फिल्मों का इंतजार करते थे। उनके गाने आज भी लोगों की जुबां पर है…
ममता कुलकर्णी ने उस दौर के लगभग हर बड़े अभिनेता के साथ काम किया लेकिन एक समय ऐसा आया अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अंडरवर्ल्ड और ड्रग्स के दलदल में ऐसी फंसी कि अब लोग उनका नाम तक याद नही करना चाहते…..

जीवन परिचय
ममता का जन्म 20 अप्रैल 1972 को एक मराठी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम मुकुंद कुलकर्णी है।

शिक्षा
ममता ने मुंबई के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल में अपनी शिक्षा पूरी की।

व्यक्तिगत जीवन
कहा जाता है कि ममता ने ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से 2002 में चोरी छुपे शादी कर ली और अपना घर बसा लिया।

करियर
उन्होंने बॉलीवुड में 1992 में ‘तिरंगा’ फिल्म से कदम रखा। इसके बाद वह ‘आशिक अवारा’ में दिखाई दीं। फिर ‘वक्त हमारा है’, ‘क्रांतिवीर’, ‘करण अर्जुन’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ और ‘बाजी’, ‘घातक’, ‘चाइना गेट’ सरीखी फिल्मों में काम करके नाम कमाया। 2002 में आई ‘कभी तुम कभी हम’ के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।

विवाद
1993 में स्टारडस्ट मैगजीन में टॉपलैस फोटोशूट कराकर वह काफी चर्चा में आ गई थीं। इसके लिए उन पर जुर्माना भी हुआ था। यही नहीं ‘चाइना गेट’ में काम करने को लेकर खबरें उड़ी थीं कि छोटा राजन के कहने पर उन्हें यह फिल्म मिली।

सन्यासी बनी ममता
लाइमलाइट से दूर रहीं ममता ने अब आध्यात्म का रास्ता चुन लिया है। 2013 में उन्होंने अपनी किताब ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी’ रिलीज की थी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.