Birthday Special:अपने नाम कर चुकी है फेमिना मिस इंडिया का खिताब, डॉक्टर बनने का सपना लेकर एक्टिंग की दूनिया में मसहूर हुई पूनम ढिल्लों

 पूनम ढिल्लों ने की थी भारत में मेकअप वैनिटी वैन चलाने की शुरुआत

नई दिल्ली। बॉलीवुड की चर्चित, खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस पूनम ढिल्लों आज अपना 63वां जन्मदिन मनाने जा रही है। 80- 90 दशक की खूबसूरत अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने अपने करियर में 80 से ज़्यादा फ़िल्मों में अपनी अभिनय का लोहा मनवाया है।

जीवन परिचय
उनका जन्‍म 18 अप्रैल, 1962 को यूपी के कानपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम अमरीक सिंह है जो कि एक एयरोनॉटिक्‍स इंजीनियर थे, तथा उनकी मां का नाम गुरचरण कौर है। पूनम का एक भाई और एक बहन भी है।

व्यक्तिगत जीवन
पूनम ने 1988 में अशोक थकेरिया से शादी की थी लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 1997 में दोनों अलग हो गए। पूनम ढिल्लों के दो बच्चे हैं, बेटा अनमोल और बेटी पलोमा।

करियर
एक्टिंग की दुनिया में मजह 16 साल की उम्र में कदम रखने वालीं पूनम ढिल्लों ने यश चोपड़ा की फिल्म ‘त्रिशुल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्‍म नूरी (1979) में लीड रोल किया। ढिल्‍लों को इस फिल्‍म में बेहतरीन अभिनय के लिये फिल्‍मफेयर के अवार्ड के लिये नामांकित किया गया। पूनम ने बंगाली, कन्‍नडा, पंजाबी और मराठी फिल्‍मों में भी काम किया है। वह 2009 में टीवी शो बिगबॉस में भी नजर आ चुकी हैं।
इसके अलावा पूनम ने सोनी महिवाल (1984), तेरी मेहरबानियां (1985), नाम (1986), ये वादा रहा (1982), दर्द (1981), कर्मा (1986), पत्थर के इंसान (1990), हिम्मत और मेहनत (1987), सोने पे सुहागा (1986), गिरफ्तार (1985), हिसाब खून का (1989), शिवा का इंसाफ (1985), रमैया वस्तावैया (2013) जैसी कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है।

सोशल वर्क
पूनम अब शराब मुक्ति, एड्स और परिवार नियोजन जैसे कई सामाजिक कार्य करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.