Birthday special: डीडी नेशनल से आईपीएल तक का सफर, फिटनेस के मामले में लड़कियों को ही नहीं लड़कों को भी मात देती हैं मंदिरा बेदी

क्रिकेट वर्ल्ड कप में साड़ी के कारण करना पड़ा था काफी आलोचनाओं का सामना

नई दिल्ली। आज अपना 53वां जन्मदिन मनाने जा रही मंदिरा बेदी फिटनेस के मामले में युवा लड़कियों को ही नहीं बल्कि लड़कों को भी मात देती हैं। मदिरा बेदी ने एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर मंदिरा बेदी ने डीडी नेशनल के बहुचर्चित सीरियल ‘शांति’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हर तरह के रोल में अपने खास अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ने जब क्रिकेट की कमेंट्री शुरू की तो उनकी फिटनेस चर्चा का विषय बन गई थी..

जीवन परिचय
मंदिरा बेदी का जन्म 15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में हुआ था। मंदिरा के पिता का नाम वीरेंद्र सिंह बेदी और मां का नाम गीता बेदी है।

शिक्षा
मंदिरा ने अपनी शुरूआती पढ़ाई साउथ मुंबई के कैथर्डल स्कूल से पूरी की है। वह सेंट जेवियर कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक हैं। इसके अलावा मंदिरा ने सोफिया पॉलीटेक्निक कॉलेज से मीडिया में पीजी डिप्लोमा किया है।

व्यक्तिगत जीवन
14 फरवरी 1999 को मंदिरा ने फिल्ममेकर राज कौशल के साथ शादी की और दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वीर है। इसके बाद मंदिरा ने जुलाई 2020 में एक बेटी भी गोद ली जिसका नाम उन्होंने तारा रखा है। 2021 में उनके पति का निधन हो गया था।

करियर
मंदिरा बेदी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में डीडी नेशनल के सबसे चर्चित सीरियल ‘शांति’ से की थी, जिसमें मंदिरा को खूब पसंद किया है। इसके बाद मंदिरा ने ‘औरत’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे कुछ सीरियल्स में भी काम किया। बॉलीवुड में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। हालांकि मंदिरा को बॉलीवुड में कुछ खास कामयाबी नहीं मिली। इंडस्ट्री में अपने 22 साल के लंबे करियर में मंदिरा ने 13 फिल्में कीं, जिसमें 2 तमिल भाषा की फिल्में भी शामिल थीं। एक्टिंग के अलावा मंदिरा ने होस्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया, उन्होंने साल 2003-2007 के आईसीसी वर्ल्ड कप, 2004 में चैंपियन्स ट्रॉफी, 2006 में सोनी मैक्स के लिए IPL-2 की होस्टिंग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.