रामपुर: मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर ( कैरियर व कौशल विकास) मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में छात्र छात्राओं को कैरियर, रोजगार व तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतु जागरूक किया गया। डॉ नेहा नागपाल, ङाॅ निधि गुप्ता डॉ बेबी तबस्सुम द्वारा छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर, इंटरनेट, ड्राइविंग, तकनीकी शिक्षा, ड्राइंग, पेंटिंग, सिलाई बुनाई, कढ़ाई होटल मैनेजमेंट, टाइपिंग आदि कौशल विकसित करने का व्याख्यान दिए गए। प्राचार्या डा जागृति मदान धीगड़ा के आह्वान में कार्यक्रम आयोजन किया गया। महाविद्यालय में छात्राओें हेतू कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य कर दिया गया है। ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। बदलते समय के साथ-साथ महिलाओं को तकनीकी शिक्षा की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है है इसके साथ ही उन्होंने अपने वक्तव्य में आज के तकनीकी जगत में चैट जीपीटी एवं ए आई टूल्स के माध्यम से सजगता बनाये रखने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम में मोहम्मद अनस,भूरा कुमार, रिसालत,शहाब,सिमरन, यूनुस,कमलेश,कुलदीप, जेड जै़द,फरहीन,शहनाज, मेहनाज सोफिया,आलिया, खदीजा सलमान, सुलेमान,दानिश,इल्मा आदि उपस्थित रहें।