रामपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 8 शिक्षिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया गया सम्मानित
रामपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 8 शिक्षिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अंतर्गत जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाली शिक्षिकाओ में कंपोजित विद्यालय सिंगनखेड़ा की आलिया बी, प्राथमिक विद्यालय मझरा हशमतगंज की किरन भारद्वाज, कंपोजिट विद्यालय नानकार मिलक की रूमाना हसीब, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माटखेड़ा की निदा खुशनूद, प्राथमिक विद्यालय मझरा मढ़ौली की अलका कुमारी, कंपोजिट विद्यालय मंडपुरा की असमत खां, प्राथमिक विद्यालय कासमनगला की श्वेता दूहन, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरैला की कंवलजीत कौर शामिल हैं, जिन्हे कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ।
जिलाधिकारी ने इन सभी शिक्षिकाओ को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उनके विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं।
उन्होंने जिले के परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नि:संदेह विद्यालयों में बेहतर कार्य हो रहे हैं और इन्हें भविष्य में भी बेहतर तरीके से लागू रखना सभी शिक्षकों की जिम्मेदारी है।
छुटपुट समस्याओं से ऊपर उठकर बच्चों को उत्कृष्ट स्तर की शिक्षा प्रदान करें ताकि जब ये बच्चे उन्नति के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ें तब वे अपनी इस प्राथमिक और बुनियादी शिक्षा के साथ खुद को मजबूत महसूस करें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डायट नीलम टम्टा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार भी मौजूद रहे।