दिल्ली में पहली बार ” चैरिटी फॉर सींगिंग ” के लिए दिल्ली आइडल्स का 7 वां गोलडन मैगा शो का आयोजन

राजधानी दिल्ली के आईटीओ स्थित उर्दू घर के सभागार में रविवार को सातवां गोल्डन मेगा शो का आयोजन किया गया। इसको डे नाइट इंडिया टीवी और दिल्ली आइडल्स ने आयोजित किया। इसके ऑर्गेनाइजर रेशम दयाल एवं दीनदयाल जी ने बताया की देश में पहली बार ” चैरिटी फॉर सिंगिंग ” के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है , इसमें 12 राज्यों के 14 सिंगरों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा और दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया और झूमने को मजबूर कर दिया ।

आपको बता दें कि यह शो राजधानी दिल्ली में आए–दिन होने वाले अन्य शो से थोड़ा अलग था, यहां पर गीत संगीत के साथ-साथ डांस का तड़का भी था। शो में शामिल हुए अन्य प्रदेशों से 14 कलाकारों ने जहां अपनी आवाज का जादू बिखेरा और दर्शकों का मन मोह लिया वहीं आयोजकों ने शो को बड़े ही शांति और अनुशासन के साथ चलाया, जिसकी पूरे देश भर में संगीत प्रेमी भरपूर प्रशंसा कर रहे हैं।

डे नाइट इंडिया टीवी की एडिटर इन चीफ रेशम दयाल और शो के ऑर्गेनाइजर दीन दयाल जी ने बताया कि ” चैरिटी फॉर सिंगिंग” के शो में देश की पहली फीमेल दिल्ली आईडल रूपा कांति, दिल्ली आइडल के पहला विजेता नरेश नरूला, मदनलाल ढींगरा, सुभाष चंद्र ठाकुर, संजीव ठाकुर , अशोक कुमार , राजीव महेश्वरी, मदन महक , एम एल आजाद , सुनील शिवदासन , देवी बदलनी , शशि चौहान, महेश गुप्ता , दीन दयाल जी ,रैप सिंगर रुद्रा अंगार शामिल हुए । इसके अलावा दिल्ली आइडल के पहले जज सी एन टुनियस साहब और स्पेशल गेस्ट में कांति देवी एवम बिजेंदर वत्स , अनीता सिंह, बॉलीवुड एक्टर राजीव वर्मा , बॉलीवुड से अनीता पंडित और रजनीश रंजन शामिल हुए।

इसके साथ ही दिल्ली आइडल के अन्य जज गुलशन सुमन और वॉइस ऑफ मुकेश , श्याम खुराना कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए । ऑडियंस ने इन कलाकारों के गाए हुए गानों पर खूब तालियां बजाई और सिंगरों का उत्साह वर्धन किया। शो में बतौर गेस्ट ऑल इंडिया रेडियो से उद्घोष अशोक शर्मा , अमरदास सिंह कलिंगा, कमल सिंह , आचार्य प्रदीप भारद्वाज , एडवोकेट राजकुमार शर्मा , इंडिया टुडे से बी एस सक्सेना , राकेश सिंह , वरिष्ठ पत्रकार देवेंदर सिंह राजपूत , हबीब अख्तर, अनिल अरोड़ा , संजीव सूरी , डायमंड संजीव शर्मा, बैंकर सतबीर सिंह जैंड, जगदीश चौधरी,नीरज गुप्ता , अनीश अहमद, बहन लक्ष्मी और सुजाता जी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। टेक्निकल टीम के सहयोगी रुद्रा , कृतिका , मितिका ,हेमंत गुप्ता और मोमराज मौजूद रहे।

आपको बता दें कि सातवें गोल्डन मेगा शो में दिल्ली आइडल बैंड ने अपना संगीत दिया जिसको के राम अवतार लीड कर रहे थे, उनके साथ में विकास जी आनंद गौतम, साहू जी और बबलू जी ने साथ दिया। शो के दौरान बॉलीवुड एक्टर मनोज पंडित जी और बी के कौशिक जी को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की सफलता के आयोजन में ” उर्दू घर सभागार ” के प्रबंधक राजेश जी का आभार ।

शो की शुरुआत बहुत ही अच्छे गाने से हुई ” पूछो जरा पूछो मुझे क्या हुआ है ” इसको देश की पहली फीमेल दिल्ली आइडल रूप कांति ने अपनी आवाज दी, इसके साथ ही कोरा कागज सा यह दिल मेरा, एक प्यार का नगमा है गानों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया इसके साथ ही यह जो मोहब्बत है गाना राजीव महेश्वरी ने ऑडियंस के सामने रखा और ऑडियंस झूम गई, इसके साथ ही एक हसीना थी एक दीवाना था ऑलराउंडर सिंगर मदनलाल ढींगरा ने गया और शमा बांध दिया, इसके साथ ही फिल्म हमराज का गाना तुम अगर साथ देने का वादा करो को पंजाब से एम एल आजाद जी ने अपनी आवाज दी और डम डम डिगा डिगा मौसम भीगा भीगा दोनों गानों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इसके साथ ही पंजाब से आए मदन मेहक ने आज मौसम बड़ा बेईमान है गाकर दर्शकों की वाह-वहां लूटी , वही देवी बदलनी ने फिल्म हीरो का गाना लंबी जुदाई गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया, वही दिल्ली से शशि चौहान ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया का गाना मेरे ख्वाबों में जो आए दर्शकों के सामने रखा, वहीं वतन पर सितारे लपेटे हुए ओ जाने तमन्ना कहां जा रही हो नरेश नरूला ने गाकर सभागार में धूम मचा दी ।

इसके साथ उन्होंने गाना रखा सोचेंगे तुम्हें प्यार करें के ना करें लोगों ने इन गानों पर जमकर तालियां बजाई और उनका उत्साह बढ़ाया। वही दिल्ली से सुनील शिवादासन ने गाना ऐसे ना मुझे तुम देखो गाकर दर्शन को को मंत्र मुग्ध कर दिया, इसके साथ ही उन्होंने गाना गया मेरा चांद मुझे आया है नजर वही , डॉन फिल्म का गाना अरे दीवानो मुझे पहचानो हरियाणा के सोनीपत से आए संजीव ठाकुर ने गाकर डॉन का परिचय दर्शकों के सामने रखा ।

वही रफी साहब का देवानंद साहब पर फरमाया गया गाना, खोया खोया चंद खुला आसमान महेश गुप्ता ने ऑडियंस के सामने रखा और लोगों ने उनके गाने पर खूब तालियां बजाई । इसके साथ ही शो के ऑर्गेनाइजर श्री दीनदयाल जी ने अपने दोस्तों के लिए याराना फिल्म का गाना तेरे जैसा यार कहां गाकर मंच पर शमा बांध दिया। वही हरियाणा के सोनीपत से आए अशोक कुमार जी ने छलकाए जा आपके नाम गाना गया तो सभागार में सभी लोग झूम उठे। वहीं हिमाचल से सुभाष चंद्र ठाकुर ने रफी साहब का गाना गया , आने से उनके आए बहार और जाने से उनके जाए बहार का प्रदर्शन से दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए ।

इसके साथ ही मदन मेहक ने राजेश खन्ना पर फिल्माया गया गाना, वायदा तेरा वादा पर तेरा मैं मर गया गाकर ऑडिटोरियम में सभी ऑडियंस को झूमा दिया और कार्यक्रम की अंत में देश की पहली फीमेल दिल्ली आइडल रूप कांति ने पिया तू अब तो आजा का गाना गाकर शो का शो शानदार समापन किया और यह शो लंबे समय तक याद किया जाएगा, क्योंकि देश में पहली बार ” चैरिटी फॉर सिंगिंग ” के लिए इस शो का आयोजन डे नाइट इंडिया टीवी और दिल्ली आइडल ने किया था ।

आपको बता दें कि अगले साल 2025 में दिल्ली आइडल्स का सीजन 4 का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी नवंबर से ही शुरू हो जाएगी और इसमें देशभर से बच्चों से लेकर, सीनियर और सुपर सीनियर , सभी लोगों को मंच मिलने वाला है और इसका रजिस्ट्रेशन और ऑडिशन नवंबर से शुरू हो जाएंगे और इसमें इच्छुक लोग बड़ी संख्या में हिस्सा ले पाएंगे। इसके व्हाट्सएप नंबर 98990 11836 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं इसके साथ ही जल्द ही ” चैरिटी फॉर सिंगिंग ” के लिए एक और शो आयोजित किया जाएगा। देशभर से इच्छुक सिंगर्स संपर्क कर सकते हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.