श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए 763 सिख तीर्थयात्री जाएंगे पाकिस्तान

अमृतसर: श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में शिरोमणि कमेटी द्वारा 14 नवंबर को सिख तीर्थयात्रियों का जत्था अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान के लिए रवाना किया जाएगा। शिरोमणि कमेटी ने 2244 सिख श्रद्धालुओं के पासपोर्ट और वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन 1481 तीर्थयात्रियों को वीजा नहीं मिल सका। ऐसे में अब केवल 763 सिख श्रद्धालु पाकिस्तान के गुरुधामों के दर्शन के लिए जा पाएंगे।

शिरोमणि कमेटी के मानद सचिव कुलवंत सिंह मनन ने बताया कि यह जत्था 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर श्री ननकाना साहिब में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेगा। यह समूह 23 नवंबर को भारत लौटेगा। पाकिस्तान सरकार ने इन सिख तीर्थयात्रियों को दस दिन का वीजा प्रदान किया है।

शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों और सिख श्रद्धालुओं ने इतनी बड़ी संख्या में वीजा न मिलने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को दोनों देशों की सरकारों के सामने उठाया जाएगा ताकि भविष्य में अधिक श्रद्धालुओं को गुरुधामों के दर्शन का अवसर मिल सके।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.