आर्य समाज गोविंदपुरी ने 73वें वार्षिकोत्सव की शुरुआत प्रात: हवन यज्ञ के साथ की। इस अवसर पर दोपहर की सभा में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 35 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
युवा सम्मेलन में भाषण प्रतियोगिता का विषय “सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव” था। विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में कुमारी कनिका (दयावती मोदी अकैडमी) ने प्रथम स्थान, पद्मेश (सेंट टेरेसा स्कूल) ने द्वितीय स्थान, और कुमारी कनिका (सेंट टेरेसा अकैडमी स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महर्षि दयानंद चल वीजयोउपहार सेंट टेरेसा अकैडमी स्कूल ने जीता।
कार्यक्रम के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम निवाड़ी से पधारे कृष्ण शास्त्री जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिनेश मलिक रहे।
आर्य समाज के मंत्री विश्व बंधु जी ने शांति पाठ के उपरांत सभा के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर अजय गर्ग, आनंद त्यागी, सुनील भाटिया, डॉ. दिनेश भाटिया, वीरेंद्र गुरुजी, विशाल पोखरेल सहित कई अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।