रोजगार मेले में 65 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

Holi Ad3

बदायूं, 12 सितंबर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन सिंह ने बताया कि 12 सितंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से एक दिवसीय ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूं द्वारा बदायूं इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज परिसर में किया गया।

इस मेले में एसआईएस एग्रीटेक सिक्योरिटी प्रा. लि. देहरादून के एचआर नरेंद्र कुमार द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पद पर 8 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। वालाजी कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के एचआर दुर्जन सिंह ने 21 हेल्पर और कंप्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर, साइड इंचार्ज पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया। पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लि. मुरादाबाद के एचआर संजीव कुमार ने 9 अभ्यर्थियों को चयनित किया, जबकि प्रॉस्पेरिटी कंसल्टेंसी प्रा. लि. नोएडा के एचआर रजत शर्मा ने 9 सेल्स एग्जीक्यूटिव पदों के लिए चयन किया।

Holi Ad2

इसके अलावा, एस एंड एन सॉफ्टिंग सॉल्यूशन के अंतर्गत मदरसन समी प्रा. लि. और श्री राम पिस्टन एंड रिंग सिस्टम प्रा. लि. में हेल्पर और ऑपरेटर पदों पर 18 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। विभिन्न कंपनियों से कुल 175 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 65 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इस आयोजन में महेशपाल सिंह, संजय कुमार, पवन कश्यप और अरुण चौहान ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

 

Holi Ad1
Leave A Reply

Your email address will not be published.