गाजियाबाद लोनी से नैनीताल जा रहे गाड़ी में सात लोग सवार थे। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अल्लाहब्क्शपुर टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से टकराने के बाद रॉन्ग साइड पहुंची कार सामने से आ रहे ट्रक से टकराई 6 लोगों की मौके पर ही मौत। एक युवक को उपचार के लिए मेरठ किया रेफर हालत गंभीर। यह घटना रात्रि लगभग 2:00 बजे की बताई जा रही है।