बेगूसराय में बम ब्लास्ट में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल, मची अफरा-तफरी

बेगूसराय। बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बम ब्लास्ट की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा स्थित बैजनाथ सिंह के खंडहरनुमा घर में हुए विस्फोट में 6 बच्चे घायल घायल हो गये हैं। खेलने के दौरान यह हादसा हुआ है। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी ने मामले की जांच की। मौके पर एफएसएल की टीम और बम स्कॉयर्ड की टीम को बुलाया गया। बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर ढाई बजे नावकोठी थाने की पुलिस को यह सूचना मिली कि ग्राम पहसारा में बैद्यनाथ सिंह के खंडहरनुमा घर में बम ब्लास्ट की घटना हुई है। इस खंडहरनुमा घर में कोई नहीं रहता है जहां आधा दर्जन बच्चे वहां खेल रहे थे। सभी की उम्र लगभग 10 साल है। इनमें से एक बच्चा घर के अन्दर गेंद निकालने के लिए घुस गया और गेंद के साथ एक टेप लगा डिब्बा लेकर बाहर निकल आया। डिब्बा खोलने के क्रम में दिवाल पर पटकने से विस्फोट हुआ। जिसमें आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये। आनन-फानन में घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बच्चों की पहचान नीतीश कुमार पिता- विजय साह, सिन्टु कुमार पिता- सुनील साह, भुल्ली कुमारी पिता-सुनील साह,अंकुश कुमार पिता-सुनील साह,स्वाति कुमारी पिता- जितेन्द्र महतो के रूप में हुई है। सभी पहसारा थाना-नावकोठी के रहने वाले है। गंभीर रुप से घायल बच्चों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.