मोटरसाईकिल सवार नशा तस्कर से किया 56 किलो 550 ग्राम डोडा पोस्त बरामद, सप्लायर सहित गिरफ्तार

– आरोपीयों को रानियां थाना, सिरसा क्षेत्र से किया काबू
– पूछताछ में बताया सप्लायर का नाम, सप्लायर रेड में गिरफ्तार
– नशा तस्करों के खिलाफ चलाया जा रहा है विशेष अभिय अभियान
 
ऐलनाबाद: प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने मोटरसाईकिल सवार नशा तस्कर को रानियां थाना एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से 56 किलो 550 ग्रामडोडा पोस्त बरामद किया गया है। विदित है कि हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ने के लिए एच एस एन सी बी हरियाणा द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुआ बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व सुश्री पंखुड़ी कुमार के दिशा निर्देशानुसार एस.आई तरसेम सिंह, इन्चार्ज एचएनसीबी युनिट सिरसा अपनी टीम के साथ गाँव संतनगर थाना रानियां क्षैत्र में तैनात थे। इसी दौरान गांव के पास नहर पुलिया के पास पेट्रोलिंग टीम ने शक के आधार पर संदिग्ध मोटरसाईकिल चालक को रूकने का इशारा किया। मोटरसाईकिल पर युवक 3 कट्टे लेकर जा रहा था और पुलिस की गाडी को देखकर वापिस मुड़कर भागने लगा। संदिग्ध युवक को तुरंत पुलिस टीम द्वारा काबु किया गया। पुलिस द्वारा भागने का कारण पुछा गया तो युवक कोई संतोषजनक जबाब नही दे सका। चेकिंग करने पर मोटरसाइकिल सवार के पास कुल 56 किलो 550 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान जैला सिंह पुत्र कपुर सिहं वासी संतनगर थाना रानियां जिला सिरसा के रूप मे हुई है। प्रारंभिक पुछताछ पर आरोपी ने बतलाया कि यह डोडा पोस्त संतनगर के ही हरविन्द्र सिंह पुत्र रिछपाल सिंह से खरीद कर लाया था। जिस पर रेड करके सप्लायर आरोपी हरविन्द्र सिंह को भी गिरफतार किया गया।

90508-91508 पर दें आमजन नशे की जानकारी, पुलिस लेगी तुरंत एक्शन
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपी से केस में पूछताछ की जा रही है। आरोपी डोडा पोस्त कहाँ से लेकर आया था और कहाँ सप्लाई करनी थी, इसपर आगामी तफ्तीश जारी है ताकि नशे के नेक्सस को तोड़ा जा सके। नशे के व्यापार मे शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा । जिसके संबंध में थाना रानियां, सिरसा मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे रहा है या आपको नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सुचना है तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल MANAS और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन आपको विश्वास दिलाता है कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.