मोदीनगर में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत भोजपुर में 50 मरीजों को गोद लिया गया, पौष्टिक आहार और सेनेटरी पैड वितरित

आज दिनांक 22/08/2024 को मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी  के निर्देशानुसार,   प्रधानमंत्री   के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘टीबी मुक्त भारत’ को सफल बनाने के लिए भोजपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 50 टीबी मरीजों को गोद लिया गया और उन्हें पौष्टिक आहार वितरित किया गया। महिला मरीजों को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए।

यह कार्यक्रम इनरव्हील क्लब और रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजक   सुभाष गुप्ता  और इनरव्हील क्लब की संयोजक सुषमा गुप्ता मौजूद रहीं। इनरव्हील क्लब से रानू वेश्य और प्रीति जैन भी कार्यक्रम में शामिल रहीं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मंजू शिवाज जी (माननीय विधायक मोदीनगर) थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में  सुचेता सिंह  (ब्लॉक प्रमुख भोजपुर) उपस्थित रहीं। ज़िला टीबी यूनिट से ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. सुलंगना नायक (WHO कंसल्टेंट), दीपाली (टीबी कोऑर्डिनेटर), डॉ. भारत भूषण (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भोजपुर), और श्री रियासत अली (बीपीएम भोजपुर) भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

विधायक महोदया डॉ. मंजू शिवाज ने सभी टीबी मरीजों को इस बीमारी से बचाव के लिए सुझाव दिए और उन्हें अपने परिजनों को भी जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने भोजपुर ब्लॉक को जल्द ही टीबी मुक्त करने का संकल्प भी लिया। विधायक महोदया ने भोजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द ही नई डिजिटल एक्सरे मशीन लगवाने का भी आश्वासन दिया।

ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार यादव ने मरीजों से अनुरोध किया कि वे समय से पूरी दवा लें और अपने परिजनों की जांच करवाकर टीपीटी की दवा अवश्य लें, जिससे कि वे टीबी के संक्रमण से बच सकें। अंत में, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारत भूषण ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए भोजपुर ब्लॉक को जल्द ही टीबी मुक्त कराने का आश्वासन दिया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.