मीरापुर के शिखर शिक्षा सदन में 5 दिवसीय मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित

मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट

मीरापुर के शिखर शिक्षा सदन में मीरापुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच चलाया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन अलग – अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
मिशन शक्ति दौड़ तथा विभिन्न खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन मीरापुर थाना प्रभारी रवेन्द्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी संभलहेड़ा रामखिलाड़ी शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मीरापुर में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कबड्डी,वॉलीबॉल, खो – खो और दौड़ का आयोजन किया गया।विद्यार्थियों ने इन सब खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
अंत में महिला कांस्टेबल रेणु सिंह एवं एकता ने छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में समझाया। उन्होंने विद्यालय की समस्त छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में उदाहरण देकर समझाया। सुरक्षा से संबंधित विभिन्न टोल फ़्री नंबरों के बारे में बताया जिस पर छात्राएँ किसी भी तरह की परेशानी होने पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं। थाना प्रभारी ने छात्राओं से कहा कि पुलिस प्रशासन छात्राओं एवं महिलाओं के साथ हमेशा खड़ा है। फ़ोन कॉल आते ही 5 मिनट के अंदर उनके पास पुलिस सुरक्षा पहुँचने का आश्वासन दिया गया। विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने थाना प्रभारी और उनकी टीम का इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बहुत आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने अपने विद्यालय में एक शिकायत पेटी लगवाने को कहा जिसमें छात्राएँ अपनी शिकायत डाल सकती हैं। विद्यालय निदेशक राजेश शर्मा ने छात्राओं से ये सभी जानकारी अपने आस पास रहने वाली महिलाओं को भी समझाने के लिए कहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.