रामपुर के 3 थानों में विभिन्न अभियोगों से संबंधित 47 वाहन नीलाम
नीलामी अभियान के तहत बड़ी धनराशि प्राप्त
रामपुर, 27 दिसंबर: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद रामपुर में चलाए जा रहे वाहन/माल निस्तारण अभियान (ऑपरेशन क्लीन) के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर के मार्गदर्शन में तीन थानों—बिलासपुर, गंज, और मिलक—में विभिन्न अभियोगों से संबंधित कुल 47 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई।
नीलामी प्रक्रिया के तहत वाहनों की बिक्री
- थाना बिलासपुर:
- कुल 30 वाहन नीलाम किए गए
- वाहनों में 13 मोटरसाइकिल, 3 कार, 1 टैम्पो, 8 ई-रिक्शा, 1 कैन्टर, 1 जीप, 3 स्कूल बस शामिल थे
- नीलामी राशि: ₹5,90,000
- थाना गंज:
- कुल 11 वाहन नीलाम किए गए
- वाहनों में 1 ट्रक, 5 कार, 5 मोटरसाइकिल शामिल थे
- नीलामी राशि: ₹3,70,000
- थाना मिलक:
- कुल 6 वाहन नीलाम किए गए
- वाहनों में 2 कार, 1 पिकअप, 1 स्कूटी, 2 मोटरसाइकिल शामिल थे
- नीलामी राशि: ₹88,000
नीलामी से प्राप्त कुल धनराशि: ₹10,48,000
नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्राप्त धनराशि संबंधित नियमानुसार विभाग को हस्तांतरित की गई।