डीएम के निरीक्षण में 44 कार्मिक अनुपस्थित, एक दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश

Holi Ad3
  • रिपोर्ट: कपिल सिंह राजपूत

बाराबंकी: जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी का निरीक्षण अभियान लगातार जारी है। सोमवार को जिलाधिकारी ने प्रातः 10:20 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न अनुभागों(कार्यालयों) की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया जिसमें 44 कार्मिक अनुपस्थित मिले। जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।

Holi Ad2

इन विभागों में कार्मिक रहे अनुपस्थित
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निरीक्षण में संयुक्त कार्यालय से 23 कार्मिक, सदर नजारत कार्यालय से 8 कार्मिक, उप संचालक चकबंदी कार्यालय से 2 कार्मिक, सहायक चकबंदी कार्यालय से एक, एसएलओ कार्यालय से 3, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय से 6, जबकि आबकारी कार्यालय से एक कार्मिक अनुपस्थित रहे। इससे पूर्व भी जिलाधिकारी ने दो बार निरीक्षण किया था और सभी कार्मिकों को ससमय कार्यालय आने की चेतावनी दी थी उसके बाद भी कई कार्मिकों में सुधार न आने पर आज वेतन काटने की कार्यवाही की गई।

Holi Ad1
Leave A Reply

Your email address will not be published.