चट्टानों का सीना चीर बाहर आए 41 जांबाज मजदूर, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
17 दिनों तक सुरंग में जिंदगी और मौत से जूझ रहे 41 मजदूर
देहरादून। उत्तरकाशी से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है कि 17 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आखिर कर आज उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग फंसे सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बताया कि टनल में खुदाई का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही मजदूरों को निकालने का काम पूरा किया जाएगा।
बाहर निकालने के बाद मजदूरों को चाय पिलाई गई। इस वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल ( से.नि) वीके सिंह भी वहां मौजूद है औऱ बाहर निकाले गए श्रमिको से मुलाकात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की। बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी हैं वहां मौजूद है…टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में की जाएगी।
उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग में 17 दिनों से फंसे 41 जांबाज मजदूर सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं. बाहर निकाले जाने के बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने में करीब 400 घंटे का समय लगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी इसे लेकर रिएक्शन आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है. टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है. मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.