पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार और नकदी बरामद

गिरफ्तार आरोपियों से बरामद हुआ स्कॉर्पियो, अवैध हथियार और नकदी

बाराबंकी : बाराबंकी जिले में स्वाट/सर्विलांस और थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम ने पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने और बिना भुगतान किए भाग जाने वाले एक गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, पेट्रोल-डीजल रखने के लिए ड्रम और गैलन, तीन अवैध तमंचे, 315 बोर के तीन कारतूस और 10 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके गिरोह का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनुराग वर्मा (शिवपुरम कॉलोनी, डिप्टीगंज, लखनऊ), शिवा पांडे (पाम रेजीडेंसी, गोसाईगंज, लखनऊ), अनुज पाल (हरिहरपुर, रामसेवक पुरम, लखनऊ), और शिवम गौतम (विरौरा, पीजीआई, लखनऊ) के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें उमरी के जंगल से गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से स्कॉर्पियो गाड़ी, अवैध हथियार, नकद रुपये और तेल रखने के लिए ड्रम और गैलन बरामद हुए हैं।

धोखाधड़ी का तरीका और पूर्व के घटनाओं का खुलासा
पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपियों का गिरोह पेट्रोल पंपों से तेल भरवाने के बाद पंप कर्मचारियों को पेमेंट के बहाने बातों में उलझाकर बिना पैसे दिए भाग जाता था। इन आरोपियों ने 7 दिसंबर 2024 को कपसेतिया पेट्रोल पंप से 28,270 रुपये का डीजल, 10 दिसंबर 2024 को बापू किसान सेवा पेट्रोल पंप से 35,000 रुपये का पेट्रोल और 23 दिसंबर 2024 को आरडी पेट्रोल पंप से 30,000 रुपये का डीजल भरवाकर भागने की घटना को अंजाम दिया था।

अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के तीन अन्य साथी पहले ही अन्य मामलों में जेल में बंद हैं। इसके अलावा, एक अन्य फरार आरोपी राहुल कश्यप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.