रामपुर जिला सहकारी बैंक में आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता मंत्री और विशेष अतिथि बलदेव सिंह औलख राज्य मंत्री कृषि विभाग की उपस्थिति में सबसे पहले 113 वा एपिसोड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मान की बात का कार्यक्रम सभी रामपुर जनपद के बैंक अधिकारी, कर्मचारी व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में देखा गया।
मान की बात के कार्यक्रम के पश्चात वरिष्ठ अतिथियों द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया और सहकारिता गण गीत के बाद, सहकारिता की बैठक का आरंभ हुआ, रामपुर जनपद में वित्तीय वर्ष 2023 से 2024 में हुए सहकारिता के विभिन्न परियोजनाओं का विस्तृत जानकारी दी गई, रामपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी के द्वारा बैंक की प्रगति के आंकड़े सामने रखे गए, उन्होंने बताया 2022 23 में कुल आय 6825.02 लाख थी जो अब 2023 24 में बाड़ के 8737.86 हो गए है, पिछले वर्ष में हमारे बैंक में बचत खातों की संख्या भी बड़ी है, और पूरे जनपद में सभी लोगों का भरोसा सहकारी बैंक में बड़ा है और लोगों ने बचत खातों, चालू खातों के साथ-साथ बैंक में फिक्स डिपोजिट की संख्या भी बड़ी है। सहकारी मंत्री जेपीएस राठौर ने सभी संबोधित करते हुए कहा, आज के समय में किसी भी सोसाइटी में किस को खाद की कमी नहीं होती है, उत्तर प्रदेश में सभी सहकारी बैंक की शाखों को पूरी तरीके से सीबीएस कर दिया गया है और यूपीआई के माध्यम से पेमेंट में भी काफी बढ़ोतरी हुई है, एटीएम कार्ड, एटीएम व्हेन, किसान क्रेडिट कार्ड, सभी तरीके की सुविधाओं का लाभ प्रदेश का किसान ले पा रहा है।
मंच पर जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी, पूर्व विधायक बिना भारद्वाज, युसूफ अली, जिला सहकारी बैंक के उपसभापति सरदार हरजिंदर सिंह, बैंक डायरेक्टर रोहतास मौर्य, दीप गोयल, नीलम गुप्ता, योगेश सिंह, टीकम सिंह, रविंद्र सिंह यादव, नंदकिशोर गंगवार, तेजपाल गंगवार, हरदीप सिंह, संजा देवी, उपयुक्त मुरादाबाद मंडल वीर विक्रम सिंह, सहायक आयुक्त गणेश गुप्ता, मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रकाश त्रिपाठी और उप महाप्रबंदक ज्ञानदेव गंगवार, अभय गुप्ता, सुभाष भटनागर, रविंद्र सिंह रवि, हरीश गंगवार, अशोक बिश्नोई, सतनाम सिंह, प्रेम शंकर पांडे, जगपाल यादव, मोहन लोधी, महेश मौर्या, पंकज लोधी, अनुज सक्सेना, भारत भूषण गुप्ता, अर्जुन रस्तोगी, राजकुमार चौहान, संजय पाठक, दिनेश शर्मा, ऋषि पांडे, शकुंतला लोधी, लक्ष्मी सैनी, दीक्षा गंगवार, कुलवंत औलख, कृष्ण अवतार लोधी, ओमप्रकाश लोधी, सौरभ पाल लोधी, करतार लोधी, जमुना लोधी, वीरपाल पाल, कुंवर पाल यादव, डॉली रंधावा, नवदीप चौधरी, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।