ऐलनाबाद, 9 फरवरी (एम.पी. भार्गव) – हरियाणा में 34 रेलवे स्टेशनों को “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत विकसित किया जाएगा। इनमें भिवानी रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जिसे विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भिवानी रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन को लेकर जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि भिवानी रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों के लिए टेंडर दिए जा चुके हैं, और कई सुविधाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं।
भिवानी रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं
पहले से पूरी हो चुकी सुविधाएं:
अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार
मुख्य प्रवेश द्वार का सुधार
वातानुकूलित प्रतीक्षालय
शौचालय और फूड कोर्ट
नया टिकट काउंटर
पार्किंग क्षेत्र और प्लेटफॉर्म शेल्टर
सुगम टाइल पथ एवं भू-दृश्यांकन
वर्तमान में चल रहे कार्य:
नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण
लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा
बेहतर साइनेज
रेल मंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के सतत विकास का मास्टर प्लान तैयार किया गया है।
हरियाणा के अन्य 33 रेलवे स्टेशनों का भी होगा विकास
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरियाणा के 34 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस योजना में मुफ्त वाई-फाई, “एक स्टेशन-एक उत्पाद” कियोस्क, यात्री सूचना प्रणाली, एक्जीक्यूटिव लाउंज और व्यावसायिक बैठकों के लिए निर्धारित स्थान जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
परियोजना को पूरा करने की समय सीमा जल्द घोषित होगी।
स्टेशन अपग्रेडेशन से यात्रियों को मिलेगा बेहतर अनुभव
इस योजना के तहत भिवानी सहित अन्य रेलवे स्टेशनों का बुनियादी ढांचा मजबूत किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और रेलवे स्टेशनों को एक नया रूप दिया जाएगा।