Faridabad News जिला औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 30 मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस थमाया है। नोटिस देने का कारण अनियमितताएं पाई गई। इन सभी को 15 दिन का समय दिया गया है। अगर इन सभी के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो फिर दवा स्टोर का लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है।
फरीदाबाद। जिले के 30 मेडिकल स्टोर संचालकों को अनियमितताएं पाए जाने पर नोटिस दिया गया है। जवाब देने के लिए स्टोर संचालक को 15 दिन का समय दिया गया है। संतोषजनक जवाब न देने पर दवा स्टोर का लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।
जिला औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। विभाग की ओर से पिछले 15 दिनों में जब मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया तो किसी मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट नहीं था।