3 Years of Covid Lockdown: कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार का वह ऐतिहासिक कदम… जो बना आर्थिक मंदी का कारण
कोविड की तीन लहरों ने खुब मचाई तबाही, बदल गई लाखों जिंदगियां
नई दिल्ली। आज से तीन साल पहले भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसले ने देश को एक नई मुसीबत की तरफ धकेल दिया….जी हां 24 मार्च…आज वहीं दिन है जब एक तरफ कोरोना देश में तेजी से फैल रहा था….तो दूसरी तरफ लॉकडाउन …सब कुछ .लोगों की समझ से परे….हो रहा था।
कोरोना काल में लॉकडाउन देश की आर्थिक मंदी का कारण बना…..
24 मार्च 2020 को लगा पहला लॉकडाउन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। 21 दिन के पहले लॉकडाउन के बाद फिर तीन और लॉकडाउन हुए… यह ऐसा समय था जब हम घरों में कैद हो गए थे और सड़कें वीरान थी…उस समय में देश में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसने किसी बीमारी के कारण संपूर्ण लॉकडाउन इससे पहले देखा होगा..
4 फेज में हुए लॉकडाउन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को लॉकडाउन को लॉकडाउन की घोषणा की..25 मार्च सुबह जैसे ही लॉकडाउन शुरू हुआ, सड़कें वीरान हो गई, हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था.. दूर-दूर तक कहीं कोई नजर नहीं आता था… यदि कोई सड़क पर निकलता भी था, तो पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों की कड़ी पूछताछ का सामना करना पड़ता था.. यहां तक कि आस-पड़ोस के लोगों से ही अकारण बाहर निकलने पर डांट पड जाती थी। लॉकडाउन के कारण कोरोना की रफ्तार तो धीमी रही, लेकिन इसके बावजूद मामले बढ़ते रहे… इसके बाद 15 अप्रैल से 3 मई तक 19 दिन का दूसरा संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया. ..तीसरा Lockdown 4 मई से 17 मई 2020 तक 14 दिन का रहा और चौथा लॉकडाउन भी 14 दिन का था, जो 18 मई से 31 मई 2020 तक लगाया गया. …कोरोना की पहली लहर धीरे-धीरे थमने लगी थी और जिंदगी एक बार फिर वापस पटरी पर आने लगी… इसी के साथ अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई. मार्च से मई अंत तक संपूर्ण लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खोला जाने लगा
अभी तक नही मिली है कोरोना से निजात
देश में आज के समय में भले ही कोरोना के मामलों में कमी आ गई है लेकिन कोरोना अभी तक खत्म नही हुआ है। इतना ही नही कोरोना के साथ- साथ कई वायरस ऐसे है जो देश में तेजी से फैल रहे है….कई वायरस तो ऐसे है जो जान लेकर ही इंसान का पिछा छोड़ते है…इसलिए वर्तमान समय में भी सावधानी वही बरतनी है जो पहले हमने बरती थी..यानि….सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और साफ-सफाई को हमें अपनी दिनचर्या में हमेशा के लिए शामिल कर लेना है ताकि हम कोरोना और इसके जैसे तमाम वायरस को आसानी से मात दे सके।