पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर हरियाणा में 3 दिन का राजकीय शोक
20 से 22 दिसंबर तक रहेगा राजकीय शोक, 21 दिसंबर को एक दिन की छुट्टी
गुरुग्राम/ऐलनाबाद : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। यह शोक 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक रहेगा। इस दौरान प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
हरियाणा सरकार ने जानकारी दी है कि श्री ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इस दिन प्रदेश में एक दिन की छुट्टी भी घोषित की गई है।