राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 26 हजार 898 केस का निपटारा

ऐलनाबाद ,सिरसा, 08 मार्च ( एम पी भार्गव ):       हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार शनिवार को न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि इस लोक अदालत में सभी तरह के न्यायालयों में विचाराधीन केस निपटारे के लिए रखे गये थे, जिनमें मुख्यतः चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व फौजदारी विवाद इत्यादि शामिल थे। इस लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन कुल 32 हजार 748 केस में से 26 हजार 898 केस का निपटारा किया गया, जिनमें 12 करोड़ आठ लाख सात हजार 808 रुपये की राशि समायोजित की गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में छह बेंच का गठन किया गया जिसमें
सिरसा में अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट सुमित गर्ग, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नितिन किनरा, न्यायिक दंडाधिकारी एवं प्रिंसिपल मैजिस्ट्रेट जेजेबी/ अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिविजन) राकेश कादयान, सिविल जज (जूनियर डिविजन) एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रिचू, अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिविजन) एवं उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डबवाली हरलीन पाल सिंह व सिविल जज (जूनियर डिविजन) एवं उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ऐलनाबाद आशिष आर्य द्वारा लोक अदालत लगाई गई।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत की प्रक्रिया बड़ी सरल एवं संक्षिप्त है, क्योंकि इसमें दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बातचीत द्वारा समझौता करवाया जाता है, जिससे उनका आपसी मनमुटाव समाप्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर लोक अदालत करवाई जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.