25 साल कांग्रेस में, 10 साल BJP में… 5 महीने पहले बसपा जॉइन करने वाले किशन ठाकुर को फरीदाबाद से मिला टिकट
हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से बसपा ने भी उम्मीदवार उतार दिया है। बसपा ने किशन ठाकुर को टिकट दिया है। किशन ठाकुर इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी में रह चुके हैं। 5 महीने पहले ही उन्होंने बसपा का दामन थामा था।
फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करने में कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो इंतजार में हैं, वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को प्रत्याशी की घोषणा कर दी। पार्टी के पंजाब-हरियाणा प्रभारी रणधीर सिंह ने ग्रेटर फरीदाबाद में एक सभा के दौरान किशन ठाकुर को बसपा का लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया। इस दौरान बसपा की जिला कार्यकारिणी व कार्यकर्ताओं ने ठाकुर के नाम का स्वागत किया। अब फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी और बीएसपी के प्रत्याशी मैदान में आ गए हैं। वहीं, अभी तक नाम तय न कर पाने के कारण अन्य पार्टियों के नेता प्रचार में नहीं उतरे हैं।
किशन ठाकुर मूल रूप से फरीदाबाद के भूपानी के निवासी हैं। फिलहाल वह परिवार सहित ओल्ड फरीदाबाद में रहते हैं। उनके बेटे विकास ठाकुर ने बताया कि किशन ठाकुर किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता ठाकुर लीला सिंह अपने समय के नामी पहलवान रहे हैं। किशन ठाकुर ने 25 साल कांग्रेस को दिए और उसके बाद 10 साल से बीजेपी के साथ रहे। पांच महीने पहले उन्होंने बसपा जॉइन की और अब बसपा ने उन्हें लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
दावेदारी की, नहीं मिला था विधानसभा टिकट
विकास ने बताया कि किशन ठाकुर पहले यूथ कांग्रेस से जुड़े रहे हैं, उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं साथ काम किया। 10 साल पहले उन्होंने राजनाथ सिंह के सान्निध्य में बीजेपी जॉइन की थी, तब यूपी के छाता से विधानसभा टिकट के लिए दावेदारी पेश की, लेकिन टिकट नहीं मिला। वह लगातार पार्टी से बीजेपी किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में जुड़े रहे। पांच महीने पहले उन्होंने बसपा से नाता जोड़ा और अब पार्टी ने उन पर भरोसा दिखाया है। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ड्रीमलैंड-24 फार्म हाउस में आयोजित सभा के दौरान बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब-हरियाणा के प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने किशन ठाकुर के नाम की लोकसभा प्रत्याशी के रूप में घोषणा की। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती के आदेश अनुसार किशन ठाकुर को प्रत्याशी घोषित किया गया है। बसपा के जिला अध्यक्ष सरदार उपकार सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और पूरा विश्वास है कि पार्टी इस बार चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि वह बाबा साहब भीमराव आंबेडकर व काशीराम के पद चिह्नों पर चलकर पार्टी को मजबूत करेंगे। इस मौके पर सुरेंद्र वशिष्ठ, संदीप शर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।