ऐलनाबाद (एमपी भार्गव): शहर के नोहर रोड स्थित जनता कन्या पीजी महाविद्यालय में 22वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने मार्च पास्ट के बाद खेल भावना से खेलने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हनुमान प्रसाद अग्रवाल, प्रधान जनता वेलफेयर ट्रस्ट ने शिरकत की।
अतिथियों का स्वागत और उद्घाटन संबोधन
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में जगशीर सर, कमलजीत बाजवा, सुधीर दगेलिया, प्रोफेसर अशोक शर्मा, डॉ. गुरनाम सिंह, डॉ. रविन्द्र पुरी, सतपाल मेहता, जुगल किशोर, प्रहलाद कंदोई उपस्थित हुए। महाविद्यालय निदेशक मेजर सूबे सिंह ने कॉलेज में पधारे अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की खेलों से संबंधित उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। मुख्य अतिथि ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, क्योंकि खेलों से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास उच्च स्तर पर होता है।
खेलों का महत्व और प्रेरणादायक संबोधन
डॉ. जुगल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है और यह भाईचारे तथा प्रेम का संदेश देता है। प्राचार्य अविनाश कंबोज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए आत्मबल को मजबूत रखना चाहिए।
विजेताओं को सम्मानित किया गया
पहले दिन के खेलों के विजेताओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मंजू बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान कंचन बाला बीए तृतीय वर्ष, और तृतीय स्थान पर परमजीत बीए प्रथम वर्ष रही। मटका दौड़ में रेखा बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, पूजा बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, और रचना बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अन्य खेलों के परिणाम
सेक दौड़ में पूजा बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, पूजा बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान, और लवली बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में बीए प्रथम वर्ष की टीम ने प्रथम स्थान, और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद प्रतियोगिता में मंजू बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, आरजू बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, और पूनम बीकॉम द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।