रामराज सहकारी गन्ना समिति के लिए 18 नामांकन

चार सर्किल में एकल नामांकन होने से चार निर्विरोध संचालक बनेंगे

रामराज। रामराज की सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड की प्रबंध कमेटी के चुनाव में संचालक पद के लिए ग्यारह सर्किल में से चार सर्किल में चार संचालक निर्विरोध संचालक बन रहे है जबकि शेष बचे सात सर्किल में चौदह संचालक पद के प्रत्यशियों के बीच 16 अक्टूबर को चुनाव होगा।
रामराज सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड की प्रबंध कमेटी के चुनाव के लिए गुरुवार को संचालक पद के लिए सुबह दस बजे से ही नामांकन स्थल मॉडर्न इंटर कॉलेज पर किसान नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। सुबह दस बजे नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कॉलेज के अंदर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई जिसे पुलिस ने पहुंचकर कॉलेज से बाहर निकाला। बाद में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए केवल 3 लोगों एक प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक व अनुमोदक को ही कॉलेज के अंदर जाने दिया गया। जहा चार सर्किल चुहापुर से पंकज कुमार, हाशमपुर से अक्षय तोमर, अहमदवाला से जगतार सिंह तथा लालपुर से बबीता के एकल नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण इन निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन नही होगा तथा यहां से दाखिल हुए नामांकन पत्र यदि सही पाए जाते है तो इन निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को निर्विरोध संचालक घोषित कर दिया जाएगा।

वही शेष बचे सात सर्किल के निर्वाचन क्षेत्र जिनमे कासमपुर खोला से संदीप शर्मा तथा अरविंद तोमर, कैथोडा से अजय कुमार तथा मोहम्मद अबरार, कुतुबपुर से अंशुल तथा पप्पू, जलालपुर नीला से बरन सिंह तथा नत्थू, बहादुरपुर से मनीराम तथा कमलदीप, मोड़ खुर्द से खैरूनिशा तथा विनोद देवी, इशकवाला से धर्मवीर तथा करण सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्रों की शुक्रवार को शाम चार बजे तक जांच की जायेगी जिसके बाद इसी दिन फाइनल सूची लगाई जाएगी। जबकि 14 अक्टूबर को प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे तथा इसी दिन शाम 4 बजे के बाद चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे। जिन पर आने वाली 16 अक्टूबर को मॉडर्न इंटर कॉलेज में चुनाव कराया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.