बदायूँ । ऑनलाइन और ऑफलाइन रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय बदायॅू, कौशल विकास मिशन एंव आई0टी0आई0, उद्यमशीलता विभाग बदायूॅ के संयुक्त तत्वाधान में विकासखण्ड उझानी परिसर बदायूॅं में आयोजित किया गया।इस रोजगार मेले में कई कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया है जैसे धनवर्षा प्रा0 लि0, प्रतिभागी अभ्यर्थी-20 चयनित-11, शिवशक्ति वॉयो प्लानटेक प्रा0लि0 45 अभ्यर्थियों का चयनित-30 व फयूचर सेफ प्रा0लि0 द्वारा प्रतिभागी-22 चयनित-12, सी0आई0टी0 प्रा0लि0 प्रतिभागी-27 चयनित-15, एड गुरू प्रा0लि0 नोयडा प्रतिभागी-28 चयनित-17, एन0पी0ए0 प्रा0लि0 प्रतिभागी अभ्यर्थी-17 चयनित-12, महलवाला प्रा0लि0 प्रतिभागी-45 चयनित-30, ई0आश्रम प्रा0लि0 प्रतिभागी अभ्यर्थी-70 चयनित-30 सहित आई0टी0आई0 प्रतिभागी अभ्यर्थी-28 चयनित-18, कुल 11 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। जिसके अर्न्तगत 175 अभ्यथियों का चयन किया गया तथा प्रतिभागी 302 खण्ड विकास अधिकारी उझानी व ब्लाक प्रमुख जी तथा जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूॅ से परवेज अली खॉ ने रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। साथ ही परवेज अली खॉ ने उपस्थित अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सिलिंग की। जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूॅं में कार्यरत संजय कुमार, ने रोजगार मेले में सहयोग किया एंव एम0आई0एस0मैनेजर एहेतशाम, नीरज, आदि का सराहनीय सहयोग रहा । रोजगार मेले में कुल 302 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया।