रामपुर की मशहूर खानकाहे अहमदिया क़ादरिया में 164वाँ सालाना उर्स 19/11/23 से शुरू हो रहा है। पहले दिन 32वा राष्ट्रीय तसव्वुफ़ सेमीनार सुबह 9 बजे आयोजित होगा, जिसमे हिन्दोस्तान की विभिन्न युनिवर्सिटीज़ के प्रोफेसर साहेबान तसव्वुफ़ और खानकाही निजाम पर व्याख्यान देंगे। इस महफ़िल में हजरत ख़तीबे आज़म की नई किताब “हज़रत गौसे आज़म तथा खुवाजा अजमेरी” का विमोचन भी होगा।
पहले दिन शाम 6 बजे तरही मुशायरा भी होगा जिसमे रामपुर के अलावा बरेली, बदायूं, मुरादाबाद और अमरोहा के शायर अपना नातिया कलाम पेश करेंगे।
दूसरे दिन सुबह 9 बजे किरात का ज़िला स्तरीय मुकाबला होगा जिसमे 30 मदरसों के छात्र हिस्सा लेंगे। दूसरे दिन शाम 4 बजे क़ुल शरीफ और शाम 6 बजे रामपुर के मशहूर उलमाए किराम तकरीरे फरमाएंगे तथा किरात मुकाबले के इनामात तकसीम किये जायेंगे।
आखरी दिन 21/11/23 को शाम 6 बजे सुविख्यात आलिमे दीन मौलाना डा० सय्यद शमीम मुनएमी (पटना विश्विद्यालय ) का विशेष खिताब होगा।